द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना जैसी गंभीर राष्ट्रीय आपदा से पीड़ित बिहार की जनता के सहायतार्थ केदारनाथ पांडेय सदस्य बिहार विधान परिषद सह अध्यक्ष बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने मद से एक लाख रुपए का सहयोग प्रदान किए. विधान पार्षद सह अध्यक्ष बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ केदारनाथ पांडेय और महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह पूर्व सांसद ने एक संयुक्त बयान में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सभी सदस्यों का आह्वान किया है कि कोरोना जैसी राष्ट्रीय आपदा से पीड़ित बिहारवासियों की मदद हेतु अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में हर्ष दान दें.

उन्होंने कहा कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्यों की यह शानदार परंपरा रही है की वे आपदा की घड़ी में सरकार को सहयोग करते रहे हैं. प्रतित में भी भीषण बाढ़ का सामना करने हेतु हमने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया है.

उन्होंने कहा की बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्यों द्वारा दिया जाने वाला दान तीन करोड़ रुपये होगा.इसके लिए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपनी सभी जिला इकाइयों को निर्देशित किया है कि वे स्वयं शिक्षकों से राशि प्राप्त कर सूचि सहित राज्य संघ को उपलब्ध कराते. ताकि संपूर्ण राशी एकमुश्त मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दी जा सके.

