बिहार सरकार के खिलाफ चुनावों में धांधली और मंत्रिपरिषद में भ्रष्टाचारियों को शामिल करने का आरोप लगाते हुए तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. यही वजह रही कि उन्होंने सीएम नीतीश को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मुलाकात कर बधाई भी नहीं दी. वह नीतीश सरकार में शिक्षा मंत्री बनाए गए मेवालाल चौधरी (Mevalal Chaudhary) को भ्रष्ट बताते हुए लगातार हमलावर हैं. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के व्यक्ति को मंत्री नहीं बनाया और भ्रष्टाचार के आरोपी को शिक्षा मंत्री बना दिया. इस बीच, RJD सांसद अशफाक करीम (Ashfaq Karim) नीतीश सरकार में शिक्षा मंत्री बनाए गए मेवालाल चौधरी को बधाई देने से खुद को नहीं रोक सके. उन्होंने मुलाकात कर उन्हें बधाई दे आए.
मामले के गरमाता देख सफाई देते हुए अशफाक करीम कहते हैं कि वह जदयू नेता मेवलाल चौधरी को बधाई देने नहीं, बल्कि बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री को बधाई देने आए हैं. तेजस्वी यादव का विरोधी दल होने के नाते सरकार पर जो आरोप है वह अपनी जगह है. वे सरकार के शिक्षा मंत्री से मिलने आये हैं.
बता दें कि तेजस्वी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा था कि भ्रष्टाचार के अनेक मामलों में भगोड़े आरोपी को शिक्षा मंत्री बना दिया. अल्पसंख्यक समुदायों में से किसी को भी मंत्री नहीं बनाया. सत्ता संरक्षित अपराधियों की मौज है. रिकॉर्ड तोड़ अपराध की बहार है. कुर्सी के ख़ातिर Crime, Corruption और Communalism पर मुख्यमंत्री जी प्रवचन जारी रखेंगे.