द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने बिहार पॉलिटेक्निक एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिया है. यह एडमिट कार्ड डिप्लोमा सर्टिफिकेट एंट्रेंस कमपिटिटिव एग्जामिनेशन (DCECE) के लिए है. ए परीक्षा 25 और 26 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी. इन परीक्षाओं के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
17 से 20 सितंबर के बीच करा सकते हैं एडमिट कार्ड में करेक्शन
बिहार पॉलिटेक्निक एडमिट कार्ड 2021 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक अगर उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में कोई गड़बड़ी मिलती है, तो वे इसे 17 से 20 सितंबर, 2021 के बीच ठीक करवा सकते हैं. यह एडमिट कार्ड परीक्षा के दिन के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है. उम्मीदवारों को इसे परीक्षा हॉल में ले जाना अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने की स्थिति में उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
बिहार पॉलिटेक्निक एडमिट कार्ड 2021 कैसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर DCECE परीक्षा और एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
- आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा.
- आपकी स्क्रीन पर एक पॉप-अप विंडो खुलेगी जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी और फिर सबमिट पर क्लिक करना होगा.
- DCECE परीक्षा के लिए आपका बिहार पॉलिटेक्निक एडमिट कार्ड 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा.
- भविष्य के संदर्भों के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंट लेकर रख लें.
आपको बता दें कि DCECE या बिहार पॉलिटेक्निक 2021 परीक्षा के लिए क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार राज्य के सरकारी और निजी पैरामेडिकल और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन ले सकेंगे.