द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार राजधानी के पटना सरदार पटेल भवन में आज प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें एडीजी ‘लॉ एंड ऑर्डर’ अमित कुमार और एडीजी सीआईडी विनय कुमार का पुलिस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुआ. इस बैठक में बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम की घोषणा की गई. जो 22-27 फरवरी तक मनाया जाएगा. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार पुलिस सप्ताह, सरदार पटेल भवन में होगा. पहला दिन अश्वरोही का कार्यक्रम होगा.
वहीं एडीजी अमित कुमार ने गोपालगंज जहरीली शराब मौत मामले पर कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. प्रारंभिक तौर पर जहरीली शराब से मौत की आशंका जताई जा रही है. अमित कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के नए आदेश पर कानून बनाया जाता है.
आपको बता दें कि बिहार पुलिस सप्ताह सर्वप्रथम साल 1958 में आयोजित किया गया था. उसके पश्चात साल 1981 में आयोजित किया गया था. साल 2007 से पुलिस सप्ताह मनाए जाने का सिलसिला पुन प्रारंभ हुआ. तब से लगातार पिछले 14 सालों से हर वर्ष बिहार पुलिस सप्ताह का आयोजन 22 से 27 फरवरी के बीच निर्बाध रूप से किया जाता रहा है. उल्लेखनीय है कि 27 फरवरी 1978 को बिहार पुलिस हस्तक को बिहार पुलिस द्वारा अंगीकार किया गया था. इसके कारण ही प्रत्येक साल 22 से 27 फरवरी के बीच बिहार पुलिस सप्ताह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया.
बता दें कि 22 फरवरी 2021 को पुलिस सप्ताह का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, बिहार सरकार एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस महानिदेशक, बिहार पटना द्वारा सरदार पटेल भवन, नेहरु मार्ग पटना स्थित सभागाक में किया जाएगा.
पुलिस सप्ताह के दौरान 22 फरवरी से 24 फरवरी के बीच सरदार पटेल भवन के सभागार में आोयजित विभिन्न शैक्षणिक सत्रों के दौरान पुलिसिंग से संबंधित महत्वपूर्ण एवं समसामयिक विषयों पर विशेषज्ञता रखने वाले देश के ख्याति प्राप्त विशेषज्ञों द्वार ऑनलाइन/ऑफलाइन संबोधन किया जाएगा. व्याख्यान में क्षेत्रीय पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के अलावे पुलिस मुख्यालय में पदास्थापित पुलिस पदाधिकारी भाग लेंगे.
देवाशीष कुमार की रिपोर्ट