मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले की जांच कर रही पटना पुलिस के साथ शुक्रवार को जिस तरीके से बदसलूकी और धक्का-मुक्की की गई इसे लेकर बिहार पुलिस में भारी आक्रोश है. बिहार पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पटना पुलिस जिस तरीके से मुंबई में ऑटो रिक्शे पर बैठकर मामले की जांच कर रही है इससे उनकी जान को खतरा है.
मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा, “पटना पुलिस की टीम असुरक्षित माहौल में मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच कर रही है. ऐसे में इस बात की आशंका बनी हुई है कि उनकी जान को भी खतरा हो सकता है.” मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि चूंकि सुशांत सिंह राजपूत का मामला बेहद हाईप्रोफाइल हो चुका है ऐसे में पटना पुलिस की टीम पर जान का खतरा बना हुआ है और वह असुरक्षित माहौल में मामले की जांच कर रही है.