PATNA: बिहार पुलिस विभाग की तरफ़ से पटना के 69 थानों में महिला एवं बाल सुरक्षा पैनल का गठन किया गया है। जिसे लेकर पिछले डेढ़ साल से पटना के हर थाने में महिला और बाल सुरक्षा के मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया जाता है।
बिहार पुलिस और आंगन ट्रस्ट के सहयोग से महिला बाल सुरक्षा पैनल की महिला और लड़कियों का मंगलवार को फुलवारी शरीफ थाने की SHO सफीर आलम के मदद से थाना परिसर में महिलाओं और लड़कियों को साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताये।
साइबर फ्रॉड से बचाव की इस ट्रेनिंग में तीन थाना क्षेत्र फुलवारी शरीफ ,बेउर और जानीपुर की महिलाएं और लड़किया शामिल हुई।ट्रेनिंग में मौजूद आंगन ट्रस्ट के राज्य प्रशिक्षक कल्पना मिस्त्री के अलावा जयश्री शामिल थे। लड़कियों तथा महिलाओं में बढ़ती मोबाइल की प्रवृत्ति के बीच होने वाले लाभ व हानि तथा अपने आप को कैसे सुरक्षित रखे इसके गुण सिखाये गये।
कल्पना मिस्त्री ने बताया कि महिलाओं को जानकारी के अभाव के कारण कई बार साइबर फ्रॉड का शिकार होना पड़ता है। कड़ी मेहनत से कमाये गये पैसे सतर्क नहीं रहने के कारण साइबर फ्रॉड आसानी से ठग लेते हैं। महिलाओं ने बताई अपनी समस्या इस दौरान कई महिलाओं ने बताया कि मुझे भी साइबर फ्रॉड का कॉल आया, और उससे कैसे बचा इसके बारे में अन्य महिलाओं को जानकारी भी दी।
कल्पना मिस्त्री ने ट्रेनिंग में मौजूद महिलाओं से कहा कि आप जो यहां सिखेंगे उसे अपने जानने वालों को भी बतायेंगे।अगर कभी साइबर फ्रॉड के झांसे में फंस जाये तो इसकी तुरंत सूचना स्थानीय थाने में दें और जितना हो सके सतर्क रहें।इसके अलावा अपने पहचान पत्र अकाउंट पीन या अन्य ओटीपी की जानकारी किसी भी व्यक्ति से शेयर न करें।
बैठक कर एक कमिटी का गठन किया जायेगा।सप्ताह में एक दिन प्रशिक्षित सभी महिलाएं व लड़कियां अपने अपने क्षेत्र में हेल्प डेस्क का आयोजन करेंगे जिसमे सम्बंधित क्षेत्र के थाने से पुलिस पदाधिकारी भाग लेंगें।
पटना के फुलवारी शरीफ से रजत राज की रिपोर्ट