मोतिहारी : कोरोना को लेकर बिहार के हर जिले के प्रशासन को अलर्ट किया गया है. देश के साथ-साथ बिहार में भी कोरोना का कहर जारी है. अरेराज एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा और डीएसपी ज्योति प्रकाश ने लोगों से अपील किया है. डीएसपी ज्योति प्रकाश ने सभी समुदायों के लोगों से अपील की और बताया कि दुश्मन नहीं दोस्त है. पुलिस अगर आपको किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो आप पुलिस प्रशासन को फौरन सूचना दें. हमारी तरफ से आपकी जल्द से जल्द संभवतः मदद की जाएगी.

लोगों को संबोधित करते हुए ज्योति प्रकाश ने बताया की ये कोरोना महामारी हवा में नहीं फैलता हैं. बल्कि एक-दूसरे के संपर्क से फैलता है. जब तक हम अपनी स्वयं की रक्षा अच्छे से नहीं करते हैं तबतक हम अपने देश की सुरक्षा नहीं कर सकते हैं. इसलिए आप सभी कम से कम अपने घरों से बाहर निकले और एक दूसरे से दूरी बना कर रहें.

एक समुदाय विशेष को संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय विधायक राजू तिवारी ने कहा कि स्वयं की रक्षा कर लें, समाज और देश स्वतः बच जाएगा. देश इस समय कोरोना संक्रमण से अस्थिर एवं संकट में है. हर धर्म एवं समुदाय के अग्रणी लोग अपने अपने समाज को जागरूक करें एवं आज रात्रि नौ बजे दीप प्रज्वलित कर देश में एकता की मिशाल कायम करें.


- मस्जिद में ज्यादा भीड़ ना होने दें कम से कम लोग अजान के समय जाएं इस बात को ध्यान रखेंगे.
- अगर आप अपने गांव में कभी किसी अनजान व्यक्ति को देखे तो फौरन अपने नजदीकी पुलिस प्रशासन को या सरकारी अस्पताल को सूचित करें.
- आज कल युवा वर्ग को समझना है क्योंकि वैसे युवा जिसको घर में कोई कार्य नहीं है. कुछ ऐसे युवा है जो सोशल मीडिया पर दो समुदायों के बीच आपसी सौहार्द बिगाड़ने का वीडियो वायरल करते है. या वैसे लोग जो लॉकडाउन में बेवजह सड़को पर घूम रहे हैं इन लोगों के ऊपर आपके माध्यम से अंकुश लगाना है.

दिव्यांशु रमन की रिपोर्ट