द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना संकट और लॉकडाउन के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश में तीन मई तक लॉकडाइन जारी किया जाएगा. अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी. 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा. जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है.
लॉकडाउन को लेकर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को लेकर पुलिस पहले से तैयार थी. बिहार और नेपाल सीमा पर सुरक्षाबल तैनात हैं. आम लोग खुद लॉकडाउन का पालन करा रहे हैं. माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगा और ऐसे लोगों का गुंडा रजिस्टर में नाम दर्ज भी होगा.
डीजीपी ने कहा कि बिहार राज्य सम्प्रदाय स्वभाव की भूमि हैं. महावीर और बुद्ध की धरती हैं. साम्प्रदायिक फैलाने वाले पर कठोर से कठोर कार्रवाई होगी. सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ और अफवाह फैलाने वाले को सबसे कठोर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही गुंडा रजिस्टर में भी नाम होगा. साथ ही इनलोग के ऊपर केस दर्ज होगा और जेल जाएंगे. उन्होंने कहा कि नेपाल और भारत के सारे रास्ते सील हैं और बॉर्डर पर एसएसबी और पारा मिलिट्री के जवान तैनात रहते हैं. वहां भी चेकिंग हो रही है. लोग चाह कर भी भारत में प्रवेश नहीं कर सकते हैं.
राजन कुमार की रिपोर्ट