पटना : बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी अंतिम रूप में आ गई है. पहले चरण की नामांकन की प्रक्रिया जारी है. पहले चरण के चुनाव वाले क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है और चुनाव के लिए पहले दिन का नामांकन संपन्न हो गया. और नामांकन का आज दूसरा दिन है. बता दें पहले दिन 393 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया. शाम छह बजे तक ऑफलाइन 367 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया, जबकि ऑनलाइन 26 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.
बता दें पहले चरण के पंचायत चुनाव के लिए बुधवार को ही अधिसूचना जारी हो गई है. अधिसूचना के मुताबिक 10 जिलों के लिए 12 प्रखंडों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिन लोगों ने नामांकन दाखिल किया है, उसमें मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पंच और सरपंच पद के लिए उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.
उम्मीदवार 8 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे और 11 सितंबर तक नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी. 13 सितंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं और उसी दिन प्रत्याशियों की अंतिम सूची भी जारी होगी. उनको प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जाएगा. पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को होगा.
पहले चरण में रोहतास के दावथ व संझौली प्रखंड, कैमूर के कुदरा प्रखंड, गया के बेलागंज व खिजरसराय प्रखंड, नवादा के गोविंदपुर प्रखंड, औरंगाबाद के औरंगाबाद प्रखंड, जहानाबाद के काको प्रखंड, अरवल के सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर प्रखंड, मुंगेर के तारापुर प्रखंड, जमुई के सिकंदरा प्रखंड एवं बांका के धोरैया प्रखंड में चुनाव होगा.
स्वप्निल सोनल की रिपोर्ट