द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज जारी है. सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 तक चलेगा. सुबह से ही मतदाताओं मतदान कर रहे हैं. हालांकि तीसरे चरण का मतदान इसबार बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इसबार हिंदू का पावन पर्व दशहरा यानि नवरात्र जो नौ दिनों तक चलता है , शुरू हो गया है. इसमें भक्त नौ दिनों तक फास्ट में रहते हैं माता की आराधना करती है. और आज नवरात्र का दूसरा दिन है. और आज तीसरे चरण का मतदान भी है. फिर भी मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है. सुबह साढ़े 6 बजे से ही महिला और पुरूष मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे. मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाताओं की काफी भीड़ देखी जा रही है. सुबह से ही भूखे प्यासे चिलचिलाती धूप में मतदान के लिए खड़े हैं. अपनी गांव की सरकार में चुनने में काफी उत्सुकता दिख रही है.
आपको बता दें कि इस चरण में प्रदेश के 35 जिलों के 50 प्रखंडों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर गांव की सरकार चुनेंगे. तीसरे चरण के कुल 23 हजार 128 पदों के लिए 81 हजार 616 उम्मीदवार मैदान में हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार शांतिपूर्ण वोटिंग के लिए सुरक्षा के पुख्त इंतजाम किए गए हैं. तीसरे चरण में 81616 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 38555 पुरुष और 43061 महिला प्रत्याशी हैं. ग्राम पंचायत सदस्य के पद के लिए 46757, पंच पद के लिए 16464, मुखिया पद के लिए 6079, पंचायत समिति सदसय के लिए 6706, ग्राम कचहरी सरपंच के लिए 4458 और जिला परिषद सदस्य के लिए 1152 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
बिहार पंचायत चुनाव में तीसरे चरण में 3144 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. वोटिंग से पहले ही इन उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया. सबसे अधिक 3020 पंच निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. वहीं आपको बता दें कि तीसरे चरण के 186 पदों पर नामांकन नही हुआ है. इसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 7, पंच पद के लिए 176 और ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 3 पद है. इसपर किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया. चुनाव आयोग ने बताया कि इन पदों पर किसी भी प्रत्याशी ने दावेदारी नहीं की है.
स्वप्निल सोनल की रिपोर्ट