द एचडी न्यूज डेस्क : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आज बिहार राज्य निर्वाचन आयोग की प्रेस कांफ्रेंस की. बिहार पंचायत चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी दीपक प्रसाद प्रेस कांफ्रेंस की. बिहार पंचायत चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी है. इससे पहले आयोग ने गाइडलाइंस जारी कर दी है. जिससे सभी उम्मीदवारों को नियम पता रहे. राज्य निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष दीपक प्रसाद ने बताया कि राज्यर के हर जिले में 10 चरण में मतदान होंगे. पंचायत चुनाव को लेकर एक लाख 13 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि मानसून समाप्त के साथ ही चुनाव शुरू होगा. अधिकतर जिलों में 10 चरण में ही चुनाव होगा. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 11वें चरण में चुनाव होगा.
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के 10 जिलों के 12 प्रखंड में पहले चरण में चुनाव होगा. इनमें रोहतास , कैमूर, गया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, मुंगेर, जमुई और बांका जिले के प्रखंड शामिल हैं. वहीं दूसरे चरण में 32 जिलों के 48 प्रखंडों में चुनाव होंगे. तीसरे चरण में 33 जिलों के 50 प्रखंडों में वोटिंग कराए जाएंगे. वहीं चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंड, पांचवें चरण में सभी 38 जिलों के 58 प्रखंडों में चुनाव होंगे. छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों में पंचायत चुनाव होंगे. सातवें चरण में 37 जिले के 63 प्रखंडों, आठवें चरण में 36 जिला के 55 प्रखंडों, नौवें चरण में 33 जिला के 53 प्रखंडों, 10वें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंडों और 11वें चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों में पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. बता दें बिहार में 24 सितंबर को पहले चरण का मतदान होगा. इसके बाद 29 सितंबर, 8 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 3 नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, 8 दिसंबर और 12 दिसंबर को मतदान होगा. बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव में पहली बार ईवीएम का भी उपयोग किया जा रहा है.
पंचायत चुनाव पहले चरण में बिहार के कैमूर जिले के कुदरा, रोहतास (दावत, संझौली) गया (बेलागंज, खिजरसराय), नवादा (गोविंदपुर), औरंगाबाद (औरंगाबाद), जहानाबाद (काको), अरवल (सोनभद्र, वंशी, सूर्यपुर), मुंगेर (तारापुर), जमुई (सिकंदरा) और बांका (धोरैया) शामिल हैं.
वहीं आयोग ने पंचायत चुनाव के हर पद के लिए चुनाव चिह्न भी तय कर दिए हैं. इसकी सूचना जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को भेज दी है. इस बार भी हवाई जहाज, चारपाई से लेकर कप प्लेट और कलम दवात तक चुनाव चिह्न आवंटित किया है. इसमें मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति, जिला परिषद, वार्ड सदस्य, पंच सदस्य के प्रत्याशियों के लिए अलग-अलग चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है.
राज्य में पहली बार 11 चरणों में पंचायत चुनाव कराया जा रहा है. पहली बार ईवीएम और बैलेट पेपर दोनों से मतदान कराये जाएंगे. हर बूथ पर करीब छह मतदान कर्मी तैनात किए जाएंगे. करीब ढाई लाख पदों के लिए चुनाव होने हैं. पंचायत चुनाव के तहत मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिप सदस्य, पंच व सरपंच चुने जाने हैं. इनमें मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य का चुनाव पहली बार ईवीएम के माध्यम से होगा.
72 घंटे के अंदर चुनाव परिणाम
बिहार में 11 चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे और इस बार मतदान समाप्ति के 72 घंटे के अंदर ही मतगणना का काम करा लेना है. ऐसा नहीं है कि सभी चरण की वोटिंग समाप्ति के बाद काउंटिग होगी, बल्कि वोटिंग के अगले दो दिनों के भीतर परिणाम जारी कर दिए जाएंगे.
क्या बोले पंचायती राज मंत्री?
बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि आचार संहिता के दौरान नल-जल योजना का काम बाधित नहीं होगी. उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों पर रोक लग जाएगी. आचार संहिता के दौरान पंचायतों में सड़क, गली या अन्य योजनाओं पर काम नहीं होगा.
इन पदों पर होंगे चुनाव
मुखिया-8072
ग्राम पंचायत सदस्य-113307
पंचायत समिति सदस्य-11104
जिला परिषद सदस्य-1160
ग्राम कचहरी सरपंच-8072
पंच-113307
कुल- 255022
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट