द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण बुधवार यानि कल समाप्त हो गया. इसबार दूसरे चरण का पंचायत चुनाव 34 जिलों के 48 प्रखंडों में हुआ. वहीं दूसरे चरण के मतदान का कुल वोटिंग प्रतिशत 55.02% रहा. इसमें सबसे अधिक मतदान प्रतिशत गया जिले का रहा. गया में 63.5% और सीवान में 63.25% मतदान हुआ.
पटना, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, अररिया, नवादा, अरवल, सारण के एक-एक प्रखंड सहित कुल 48 प्रखंडों में मतदान हुआ. इसमें सबसे अहम बात तो यह रही कि जितिया का पर्व भी था. जिउतिया पर्व का उपवास होने के बावजूद भी महिला वोटरों की भागीदारी अच्छी-खासी रही. सभी जिलों में वोटरों में उत्साह दिखा. निर्जला रहने के बावजूद भी सुबह से लाइनों में मतदान के लिए खड़े रहे.
कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को मतदान शांतिपूर्ण रहा. लेकिन मुंगेर और पालीगंज में दो गुटों के बीच संघर्ष में गोलीबारी होने की खबर है जिसमें 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
आंकड़ों के जरीए मतदान का प्रतिशत किन जगहों क्या था…
पटना- पालीगंज प्रखंड के 25 पंचायत – 53.34, भोजपुर-पीरो प्रखंड के 22 पंचायत – 51.35, बक्सर-राजपुर प्रखंड में 19 पंचायत में – 57.25, रोहतास-रोहतास प्रखंड के 8 पंचायत – 20, नौहट्टा प्रखंड के 11 पंचायत में – 60.25, नालंदा-थरथरी प्रखंड 7 पंचायत, गिरीयक प्रखंड के 7 पंचायत में – 56.18, सीवान-सीवान सदर प्रखंड के 18 पंचायत – 63.25, कैमूर-दुर्गावती प्रखंड के 13 पंचायत में – 59.25, गया-टिकारी प्रखंड के 22 पंचायत में, गुरारू प्रखंड के 12 पंचायत में – 63.5,नवादा-कौआकोल प्रखंड के 15 पंचायतों में -56.12, औरंगाबाद-नवीनगर प्रखंड के 25 पंचायत – 61,जहानाबाद-घोसी प्रखंड के 7 पंचायतों – 59.48,अरवल जिले के अरवल प्रखंड के 12 पंचायतों में – 61.6,सारण जिले के मांझी प्रखंड के 23 पंचायतों में – 43.44, गोपालगंज जिले के विजयीपुर प्रखंड के 13 पंचायतों में – 52.48, मुजफ्फरपुर जिले के मडवन प्रखंड के 14 पंचायतों में, सरैया प्रखंड के 29 पंचायतों में – 55.35
पूर्वी चंपारण के मधुबन प्रखंड के 13 पंचायत, फेनहारा प्रखंड के 6 पंचायत, तेतरिया प्रखंड के 9 पंचायतों – 53.45,पंश्चिमी चंपारण जिले के चनपटिया प्रखंड के 24 पंचायत – 50.38, सीतामढ़ी जिले के चौरोत प्रखंड के 7 पंचायत, नानपुर प्रखंड के 17 पंचायत – 49.75, दरभंगा जिले के बेनीपुर प्रखंड के 16 पंचायतों में, अलीनगर प्रखंड के 11 पंचायतों में – 51.28, मधुबनी जिले के पंडौल प्रखंड के 26 पंचायत में, रहिका प्रखंड के 18 पंचायतों में – 52.74, समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के 12 पंचायतों में, पूसा प्रखंड के 13 पंचायतों में, समस्तीपुर प्रखंड के 14 पंचायतों में – 53.44, सुपौल जिले के प्रतापगंज प्रखंड के 9 पंचायतों में – 62.66, सहरसा जिले के कहरा प्रखंड के 12 पंचायतों में – 49.05
मधेपुरा जिले के मधेपुरा प्रखंड 17 पंचायतों में – 47.5,पूर्णिया जिले के बनमनखी प्रखंड के 24 पंचायतों में – 46.75, कटिहार जिले के कुर्सेला प्रखंड के 5 पंचायतों में, कटिहार प्रखंड के 8 पंचायतों में, हसनगंज प्रखंड के 5 पंचायतों, डंडखोरा प्रखंड के 6 पंचायतों में – 58, अररिया जिले के भरगामा प्रखंड के 20 पंचायतों में – 52.16, बेगूसराय जिले के भगवनापुर प्रखंड के 15 पंचायतों में – 54.75, मुंगेर जिला के टेटियाबम्बर प्रखंड के 7 पंचायतों में – 54.75, जमूई जिले के सिकंदरा प्रखंड के 13 पंचायतों में – 58.25, भागलपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड के 14 पंचायतों में – 57,बांका जिला के बांका प्रखंड के 16 पंचायतों में – 53.25, वैशाली – 58.28, खगड़िया – 57.27
स्वप्निल सोनल की रिपोर्ट