द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अभी-अभी राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर आ रही है, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके परिवार के कई अन्य सदस्य भी पॉजिटिव मिले हैं.
जानकारी के अनुसार सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना सैंपल की जांच की गई तो उनका रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है. कार्यकारी सभापति के अलावे उनकी पत्नी, एवं कई अन्य सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया जाता है कि कुल सात लोग पॉजिटिव मिले हैं. जबकि परिवार के दूसरे लोगों की रिपोर्ट का इंतज़ार चल रहा है.
सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बिहार के कई प्रमुख राजनेताओं पर खतरा मंडरा रहा है. पिछले तीन-चार दिनों में अवधेश नारायण सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ कई प्रमुख और संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों से मिले हैं.
इसके पहले बिहार के कई राजनेता पॉजिटिव पाए गए हैं. राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह, मंत्री विनोद सिंह, विधायक जीवेश मिश्रा और औरंगाबाद से कांग्रेस विधायक आनंद शंकर भी पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि रघुवंश प्रसाद सिंह ने कोरोना को मात दे दी है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.