PATNA: देश में हनुमान चालीसा को लेकर सियासत चल रही है। इस बीच बिहार की राजधानी पटना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का कार्यक्रम था जिसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री समेत भाजपा के कई नेता शामिल हुए। खास बात यह रही कि कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा से की गई। फिर क्या था सियासी पारा गर्म हो गया।
अलग अलग नेताओं के बयान भी हनुमान चालीसा के आगाज के साथ शुरू हो गया। पटना पुहंचे छपरा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी से जब एयरपोर्ट पर इस मामले पर पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि कार्यक्रम के संचालक जो चाहे वो कर सकते हैं। वंदे मातरम् से भी हो सकता है। राष्ट्रगान से भी हो सकता है तो हनुमान चालीसा से हुआ होगा। यह तो संचालक के विवेक पर निर्भर करता है।
इसमें कुछ ज्यादा सोचने की जरूरत नही । इसके साथ ही सीसीए के सवाल पर जदयू की अलग राय पर उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार सुलेझ हुए व्यक्ति हैं वह किसी की बातों में नही आते।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट।