JAMUI: बिहार में नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही उम्मीदवार में खुशी है वहीं जनता के फैसले की घड़ी भी शुरू हो गई है। ऐसे में जमुई के झाझा नगर परिषद के चुनाव का आगाज देखते ही बन रहा है।
जहां चुनाव की आहट के साथ ही फिजा में भी इसकी खुशबू देखने को मिल रही है। जिंदाबाद के नारों के साथ लोगों के साथ जनसंपर्क में जुटे उम्मीदवार पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं। आपको बता दें कि बिहार में नगर परिषद के चुनाव की घोषणा हो चुकी है और झाझा में भी नगर परिषद का चुनाव होने वाला है।
इसको देखते हुए उम्मीदवार जनसंपर्क अभियान नगर भ्रमण में लग गए हैं। इसी दौरान नगर परिषद झाझा में मुख्य पद के उम्मीदवार दयाशंकर प्रसाद ने बताया कि हम कोई राजनीति करने के लिए नहीं आए हैं, बल्कि झाझा के नगर का विकास करने के लिए झाझा का बेटा बनकर काम करने के लिए आए हैं।
हमें मौका दें हम अपने नगर का पूरा विकास करेंगे। भ्रमण के दौरान बहुत संख्या में लोग रोड में रैली निकालकर उनके प्रति समर्थन जताया।
झाझा से धर्मवीर आनंद की रिपोर्ट