PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है। जहां मुखिया संघ के द्वारा आज बिहार के कई पंचायतों के मुखिया पटना में राजभवन और विधानसभा घेराव करने के लिए पहुंचे हैं. साथ ही इसको लेकर राज्यपाल को ज्ञापन देना चाहते हैं और ग्राम पंचायतों के विभिन्न समस्याओं को लेकर आयोजित ग्राम स्वराज मार्च के माध्यम से ज्ञापन सौंपने को लेकर पटना के हड़ताली मोड़ पर पुलिस के द्वारा मुखियाओं को रोक दिया गया है।
आपको बता दें केंद्र सरकार में मनरेगा कानून छेड़छाड़ बंद करने को लेकर ग्राम पंचायतों के अधिकारों में कटौती बंद करो, पंचायत प्रतिनिधि लोग का वेतन और पेंशन दो सोलर स्ट्रीट लाइट योजना जैसे तमाम मुद्दों को लेकर आज पटना की सड़कों पर मुखिया संघ के अध्यक्ष और मुखिया का अंबार लगा हुआ।
लेकिन पुलिस और मजिस्ट्रेट के द्वारा काफी संख्या में बल की तैनाती कर दी गई और उन्हें वहीं पर रोक दिया गया। इसको लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए मुखियाओं ने जमकर हंगामा किया है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट