PATNA : बड़ी खबर मुखिया संघ के तमाम प्रतिनिधि बिहार से जुड़ेंगे और पटना की धरती पर 16 मार्च को राजभवन मार्च और विधानसभा घेराव करेंगे। इसको लेकर मुखिया संघ के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा कि, हमारी मांग पूरी नहीं हो रही है। केंद्र सरकार मनरेगा की योजना मार्च महीने से बंद जिससे लोगों को रोजगार नहीं मिल पाएगा और हमारी सुरक्षा की गारंटी बिहार सरकार क्यों नहीं ले रही है।
मुखिया संघ के लोगों का साफतौर पर कहना है कि , हमें सुरक्षा की जरूरत है। कई मुखियाओं की जान जा चुकी है और जो पंचायत में केंद्र सरकार की योजना पेंशन योजना या राज्य सरकार की जो योजनाएं वह जनता तक पंचायतों तक नहीं पहुंच पा रही है। जिसको लेकर हम यह आंदोलन करने वाले और यह आंदोलन चेतावनी बंद होगा।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट