द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर लोजपा (रामविलास) पार्टी ने आज राजधानी पटना में प्रेस कांफ्रेंस किया. जिसमें पार्टी ने पांच उम्मीदवारों की घोषणा की. मीडिया को जानकारी दी गई कि एमएलसी चुनाव की तैयारी पहले से की जा रही थी. पार्टी की विजन को त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों के बीच मजबूती से रखा जाएगा.
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नेताओं ने कहा कि आगे और उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. कुछ सीटों पर पार्टी समर्थन भी देने का काम करेगी. कुल कितने सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई. संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडे ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. 2020 विधानसभा चुनाव का फार्मूला इसमें लागू नहीं होगा. इन पांच सीटों में कई जगह भारतीय जनता पार्टी के भी उम्मीदवार हैं.
5 सीटों की उम्मीदवारों की सूची
- गया, जहानाबाद और अरवल-सत्येंद्र शर्मा
- नालंदा-नरेश प्रसाद सिंह
- रोहतास और कैमूर-रविशंकर पासवान
- दरभंगा-विपिन पाठक
- सहरसा, मधेपुरा और सुपौल-गंगासागर कुमार उर्फ छत्री यादव
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट