द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. बिहार एमएलसी चुनाव को लेकर सीएम आवास पर बैठक चल रही है. बीजेपी-जदयू के कई नेता मौजूद हैं. केंद्रीय मंत्री व बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव सीएम नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे. विधान परिषद चुनाव को लेकर चर्चा हो रही है. सीटों पर सहमति को लेकर बैठक हो रही है. भूपेंद्र यादव के अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और मंत्री जीवेश मिश्रा सहित कई लोग मौजूद हैं. सीएम नीतीश से मिलकर बीजेपी नेता बाहर निकले. लेकिन पत्रकारों से बातचीत नहीं की.
एमएलसी चुनाव को लेकर जदयू भाजपा में बात बन गई है. यह पुष्टि बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने की है. बता दें कि पूरी जानकारी नहीं दी है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि पहले भी कोई अनबन नहीं था. हमलोग विचार विमर्श करते हैं.
दरअसल, बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लगभग एक घंटे में मुलाकात हुई थी. जिसमें बिहार के दोनों मुख्यमंत्री समेत कई नेता मौजूद थे. खबरों के मुताबिक जदयू-भाजपा शाम चार बजे ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बीजेपी और जदयू में सीटों का बंटवारा हो गया है. बीजेपी 13 और जदयू 11 सीटें पर चुनाव लड़ेगी. जबकि दोनों अपने-अपने सहयोगी को टिकट अपने कोटे से देंगे.
विधान परिषद चुनाव में बीजेपी और जदयू के अलावे रालोजपा को भी एडजस्ट किया गया है. हालांकि अभी आधिकारिक ऐलान का इंतजार है. सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है उसके मुताबिक बीजेपी 12 सीटों पर उम्मीदवार देगी. जदयू 11 सीटों पर और रालोजपा को एक सीट मिला है. आज शाम अधिकारिक ऐलान एनडीए की संयुक्त प्रेस वार्ता में होगा. सूत्रों की माने तो पूर्व सांसद और रालोसपा नेता सूरजभान सिंह विधान परिषद का चुनाव लड़ सकते हैं.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट