PATNA : 16 लाख से ज्यादा छात्रों को रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है। बता दें कि ,बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2023 का परिणाम जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है। शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर यादव ने बताया कि ,कल बिहार मैट्रिक का रिजल्ट जारी हो सकता है।
वहीं इस बार बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं 14 फरवरी 2023 से शुरू हुई थी और 22 फरवरी 2023 तक चली थी। इस परीक्षा में लगभग 16 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।जिन्हे अपने रिजल्ट का इंतजार बेसब्री से हैं। साथ ही बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट मोबाइल SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं।
छात्र-छात्राओं को SMS के जरिए रिजल्ट चेक करने के लिए ‘BIHAR 10’ टाइप कर अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ 56263 पर मैसेज भेजना होगा।या दूसरा तरीका ये भी है कि ,छात्र सबसे पहले biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं। उसके बाद रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें। और अपना रोल कोड और रोल नंबर डालें और समिट बटन पर क्लिक कर दें। फिर अपना रिजल्ट चेक कर लें। इसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट