राजधानी पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के ज्ञान भवन में 3 अगस्त से बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र आयोजित होगा।राज्य सरकार के संसदीय कार्य विभाग के इस प्रस्ताव पर राज्यपाल फागू चौहान ने शुक्रवार की ही अपराह्न अपनी मंजूरी दे दी। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए विधानसभा और विधान परिषद ने अपने-अपने सदन में सत्र के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करने में अपनी असमर्थता सरकार के समक्ष जाहिर की थी। साथ ही सरकार से किसी अन्यत्र, बड़ी जगह विधानमंडल की कार्यवाही को संचालित करने का सुझाव दिया था। चूंकि विधानमंडल के सत्र की तिथि और स्थान राज्यपाल द्वारा तय किया जाता है, सो संसदीय कार्यविभाग ने उनसे स्थान परिवर्तन पर मंजूरी देने का आग्रह किया था। राज्यपाल ने सरकार के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए अपना आदेश जारी कर दिया।