द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार विधान परिषद के लिए एनडीए कोटे से नवनिर्वाचित भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन और वीआईपी प्रमुख व बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी ने आज विधानमंडल में शपथ ग्रहण किया. विधानमंडल के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने दोनों नेताओं को शपथ दिलायी. इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री विजय कुमार चौधरी के अलावा कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.
शाहनवाज हुसैन पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा खाली की गई सीट से, जबकि सहनी ने पूर्व मंत्री बिनोद नारायण झा द्वारा बिहार विधानसभा के लिए निर्वाचित होने पर खाली सीट से बिहार विधान परिषद में पहुंचे हैं.
शाहनवाज की छवि युवा, तेजतर्रार और भरोसेमंद नेता की
बता दें कि केंद्रीय मंत्री का दायित्व संभाल चुके शाहनवाज हुसैन को बीजेपी ने बिहार में विधान परिषद का प्रत्याशी घोषित कर सबको चौंका दिया था. कहा जा रहा है कि शाहनवाज हुसैन के आने से बिहार में बीजेपी को मजबूती मिलेगी और मुस्लिम समुदाय में अच्छा संदेश भी जाएगा. शाहनवाज की छवि युवा, तेजतर्रार और भरोसेमंद नेता की है.
कुछ लोग यह भी मानते हैं कि बीजेपी एक ओर जहां बिहार में शाहनवाज हुसैन को मुस्लिम चेहरे के रूप में प्रोजेक्ट कर सीमांचल में अपनी पकड़ मजबूत करने की योजना पर काम कर रही है, वहीं आरजेडी के मुस्लिम वोट बैंक में भी सेंध लगाने की जुगत में है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट