द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधान परिषद चुनाव में नामांकन का आज आखिरी दिन है. आज भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अलावे कांग्रेस के उम्मीदवार पर्चा भरेंगे. आरजेडी तीन उम्मीदवार बुधवार को ही नामांकन कर दिए. जबकि जदयू तीन, बीजेपी दो और कांग्रेस के एक उम्मीदवार आज नामांकन करेंगे.
आरजेडी से सुनील सिंह, फारुख शेख और रामबलि चंद्रवंशी आज अपना-अपना नामांकन करेंगे. वहीं बीजेपी से सम्राट चौधरी और संजय मयूख पर्चा भरेंगे. जेडीयू की तरफ से गुलाम गौस, डॉ कुमुद वर्मा और भीष्म सहनी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और कांग्रेस से तारिख अनवर नामांकन पर्चा भरेंगे. बताया जा रहा है कि नामांकन दाखिल करते वक़्त बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद रहेंगे. उनके साथ अन्य पार्टी के नेतागण भी मौजूद रहेंगे.
परिषद के लिए विधानसभा कोटे से जिन नौ सीटों पर चुनाव हो रहा है, उसके लिए आज नामांकन का काम खत्म हो जाएगा. किसी अतिरिक्त उम्मीदवार का नामांकन नहीं होने की स्थिति में सभी दलों के कैंडिडेट का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है. कल मत पत्रों की जांच होगी उसके बाद नाम वापसी की समय सीमा खत्म होने के साथ ही निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा कर दी जाएगी.