द एचडी न्यूज डेस्क : आज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 2021 वार्षिक परीक्षा इंटरमीडिएट जारी कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर मौजूद थे. बिहार इंटर के परीक्षा में 75.04 फीसदी बच्चे पास हुए है. इस बार कुल 13,40,267 विद्यार्थी शामिल हुए थे.
आपको बात दें कि कला संकाय में 77.97 फीसदी, वाणिज्य में 91.48 फीसदी और विज्ञान संकाय में 76.28 फीसदी बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं. कुल 13,40,267 में से 10,45,950 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.
कला संकाय में मधु भारती और कैलाश कुमार संयुक्त रूप से टॉप 92.6 फीसदी, वाणिज्य में सुगंधा कुमारी 94.2 फीसदी और विज्ञान में सोनाली कुमारी 94.2 फीसदी लाए हैं. बिहार को लगातार तीसरे वर्ष सबसे पहले परीक्षा फल प्रकाशित करने का गौरव प्राप्त हुआ है.
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि इस बार लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया यह राज्य के लिए शुभ संकेत है. सबसे पहले इंटरमीडिएट का रिजल्ट बिहार में प्रकाशित हुआ. इसके लिए बोर्ड को बधाई. आज बिहार बोर्ड़ की छवि में काफी बदलाव आया है. आज हर बिहारी को बिहार पर गर्व है. विभाग और सरकार की तरफ से अध्यक्ष को बधाई.
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर को पिछले साल बेस्ट एजुकेशनल स्टैंडिंग अवार्ड के लिए बधाई देता हूं.
सिर्फ परीक्षा लेना बड़ी बात नहीं है. अच्छे तरीके से हर काम को करना बड़ी बात है. इस तरह का आउटस्टैंडिंग नतीजा तब आता है. जब हमारे अधिकारी कर्मचारी दिल से काम करते है. तीनों संकाय में टॉपर लड़कियां है ये गौर करने की बात है. तीनों संकायों में टॉप-10 में भी लड़कियों की भागीदारी ज्यादा है. ये सरकार की अच्छी शिक्षा नीति का नतीजा है. सरकार ने लड़कियों को जो प्रोत्साहित किया ये रिजल्ट इस बात का सूचक है. मंत्री लोग हैरान है कि एक महीने में रिजल्ट घोषित कर दिया गया. पांच मार्च से मूल्यांकन शुरू हुआ था. 21 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया गया. रिजल्ट जारी करने के बाद शिक्षा मंत्री, अपर मुख्य सचिव और बोर्ड के अध्यक्ष ने छात्रों को शुभकामनाएं दी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट