द एचडी न्यूज डेस्क : हार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की इंटर वार्षिक परीक्षा आज से शुरू हो रही है. बिहार में एक हजार 471 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस बार 13 लाख 45 हजार 939 विद्यार्थी शामिल होंगे. पटना जिले में 84 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. एक फरवरी से 14 फरवरी के बीच दो पालियों में किया जाएगा.
बिहार बोर्ड की ओर से मंगलवार से बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू हुई है. परीक्षा शुरू होते ही सोशल मीडिया पर गणित के पेपर की तस्वीर वायरल हो रही है. इतना ही नहीं गणित के पेपर के साथ आंसर शीट की तस्वीर भी वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर कितनी सही है इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है. क्योंकि इस वक्त छात्र परीक्षा हॉल में बैठकर गणित का पेपर दे रहे हैं इसलिए वायरल पेपर की सत्यता पर कुछ भी नहीं कहा जा रहा है.
प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 1:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी. प्रथम पाली में साइंस के छात्र गणित का पेपर दे रहे हैं. पेपर शुरू होते ही गणित के पेपर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है.