पटना: कोरोना के दुसरे लहर से लोग संभले भी नहीं हैं कि तीसरे लहर के आने की दस्तक हो रही है. जिसे देखते हुए बिहार सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. कोविड के तीसरे लहर से लड़ने के लिए बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 250 एम्बुलेंस की खरीदारी की है.
हर प्रखंड में दो दो एम्बुलेंस भेजा जाएगा। वहीं पटना के राजेन्द्र प्रसाद हाईस्कूल में तमाम एम्बुलेंस को रखा गया है.
जानकारी के अनुसार इस तीसरे लहर में बच्चे के ज्यादा संक्रमण होने की संभावना है जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने पुख्ता इंतजाम शुरू कर दी है.