पटना : नए साल में बिहार के स्कूल-कॉलेज छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. बिहार में कोरोना और लॉकडाउन के कारण बीते नौ महीने से बंद स्कूल, कॉलेज समेत शिक्षण संस्थान नए साल से खुल जाएंगे. सरकार ने शिक्षण संस्थानों को चार जनवरी से दोबारा खोलने का फैसला लिया है. इस संबंध में बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने गाइडलाइंस भी जारी कर दी है. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के अनुसार, स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को खोलने वाले लोगों को शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए नियमों का पालन करना होगा. कोरोना से छात्रों को बचाने के लिए कई एहतियात बरतने के लिए कहा है.
गाइडलाइंस के मुताबिक, स्कूल में 50 प्रतिशत छात्र ही उपस्थित रहेंगे. ऐसे में छात्रों की ऑड इवन रोल नंबर के हिसाब से पढ़ाई होगी. शिक्षा विभाग का कहना है कि किसी भी कीमत पर 50 प्रतिशत से ज्यादा स्कूल में छात्रों की उपस्थिति नहीं हो सकती है. इसके अलावा छात्रों को सोशल डिस्टैंसिंग का भी पालन करना होगा.
गाइडलाइंस के अनुसार, सभी सरकारी स्कूलों में छात्रों को दो मास्क फ्री में बांटे जाएंगे. इसके अलावा पानी की टंकी, किचेन, वाशरूम को सेनेटाइज किया जाएगा. साथ ही डिजिटल थर्मोमीटर, सेनेटाइजर, साबुन की सुविधा भी उपलब्ध होगी. कोरोना से बचाव के लिए छात्रों के बीच छह फीट की दूरी अनिवार्य होगी. गाइडलाइंस में शिक्षा विभाग ने भीड़ वाले समारोह से बचने के भी निर्देश दिए हैं.
आपको बता दें कि बिहार में चार जनवरी 2021 से सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई शुरू हो रही है. कॉलेज और यूनिवर्सिटी में आखिरी वर्ष की क्लास और सरकारी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूड भी शुरू होंगे. इसके बाद 18 जनवरी के बाद स्थिति को देखते हुए सभी कक्षाओं को शुरू किया जा सकता है.