द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए बिहार सरकार लगातार काम कर रही है. ऐसे में बिहार सरकार ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. जिसके अनुसार 15 जून से दूसरे राज्यों से बिहार आने वाले लोगों को रखने के लिए बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर्स को बंद किया जा रहा है.
दरअसल, बिहार आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी आदेश जिसमें 31 मई को जारी किया गया था कि आलोक में बिहार के 534 प्रखंडों के 15,000 से अधिक क्वारंटाइन कैंप को कल से बंद किया जा रहा है. 31 मई को बिहार सरकार ने निर्णय लिया कि श्रमिक स्पेशल को छोड़ बाकी ट्रेनों से आने वालों को कैम्पों में नहीं रखा जाएगा.
बिहार सरकार द्वारा जारी नए नियमों के अनुसार, बिहार सरकार भले ही क्वारंटाइन केंद्र बंद कर रही है लेकिन बाहर से आने वाले लोगों के कोरोना वायरस दिल्ली रहेगी. वहीं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बाहर से आने वाले लोगों की रेंडम जांच की जाएगी. साथी सर्वे का भी सहारा लिया जाएगा, जो लोग बाहर से बिहार आएंगे उनके लिए होम क्वारंटाइन की व्यवस्था की जा रही है, ताकि किसी भी तरह के खतरे को तुरंत टाला जा सके.