PATNA – बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद का निर्वहन करने के लिए अवध बिहारी चौधरी ने नामांकन किया है। इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा की अवध बिहारी चौधरी बहुत सीनियर लीडर है और उन्हें काफी अनुभव भी रहा है। अवध बिहारी चौधरी का कई बार मंत्री भी रहे है और उन्होंने कई काम किए हैं इसलिए उनके पास अनुभव की कमी नहीं है। उन्हें उम्मीदवार बनाया गया है और उन्होंने आज नामांकन भी किया है।
वही विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने के बाद अवध बिहारी चौधरी ने कहा कोई चुनौती नहीं है मेरे सामने , मैं जनता के हित के लिए काम करूँगा। जो विधायक जनता की समस्या सदन में उठाने का काम करेंगे मैं उनके लिए काम करूंगा। उनका चुनौती कुछ नहीं महागठबंधन की सरकार बनी है और मैं ऐसे संवैधानिक पद पर बैठा हूं। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
पटना से संजय की रिपोर्ट