PATNA: पीएम मोदी सरकार के 8 साल पुरा होने पर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया। पटना के गुरुनानक वैक्सीनेशन सेंटर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों को मंत्री नितिन नवीन ने सम्मानित किया।
नितिन नवीन ने कहा की आज मोदी सरकार ने करोड़ों लोगों को फ्री वैक्सीन दिया। जो पिछले 2 साल से लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं उन लोगों को सम्मानित किया गया है। आपको बता दे कि पीएम मोदी की सरकार ने आठ साल का सफर पूरा किया है।
जिसको लेकर देश भर में भाजपा के सांसद विधायक प्रचार प्रसार कर रहे है। पीएम मोदी की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। कोरोना से जूझ रहे बिहार ने दो साल में केन्द्र की मदद से जो स्वास्थ्य विभाग के कर्मी हैं उनको सम्मानित कर यह बताने की कोशिस कर रही है कि पीएम मोदी ने सभी वर्ग का ख्याल रखा है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट