PATNA : बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने बिहार में हो रही तमाम चर्चाओं पर अपना बयान दिया। आपको बता दें चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव और फायर सर्विस की डीजी शोभा आहोतकर के बीच विवाद मामले पर अशोक चौधरी ने कहा कि यह पूरा मामला क्योंकि किसी वीडियो से जुड़ा हुआ नहीं है किसी ने आरोप लगाया है तो निश्चित तौर पर यह जांच का विषय है जांच होगी अधिकारी पूरे मामले को देख रहे होंगे .
इसके साथ ही 25 फरवरी को सीमांचल में महागठबंधन की रैली और अमित शाह के कार्यक्रम पर अशोक चौधरी ने कहा कि, हम लोगों का कार्यक्रम पहले से निर्धारित था.अमित शाह हैं और सभी को अपना कार्यक्रम करने का अधिकार है.बता दें जनता दल यू के विधान परिषद के सदस्य रामेश्वर महतो के द्वारा खुद पर अशोक चौधरी ने कहा कि,इस तरह के बयान पहले भी लगते रहे हैं। इन सब बातों का मैं नोटिस नहीं लेता हूं मैं सिर्फ नीतीश कुमार को अपना नेता मानता हूं. और 22 साल के राजनीतिक कैरियर में कई लोगों ने इस तरह के आरोप लगाए हैं.
उपेंद्र कुशवाहा के लगातार बगावती तेवर पर अशोक चौधरी उन्होंने कहा कि, उनका मन स्थिर नहीं है जब मन ठीक होगा तभी कुछ हो सकता है उन्होंने यह भी कहा कि बहुत सीनियर लीडर हैं और पार्टी फोरम पर बात नहीं रखना है मीडिया से बात कर रहे हैं यह तो वही बता सकते हैं.इसके साथ ही आरसीपी सिंह के द्वारा नालंदा में बिहार बदलाव रैली पर उन्होंने कहा कि ,अब तो आने वाला साल लोकसभा चुनाव का है इसलिए सभी को यह करने का हक है लेकिन आज तक तो बदलाव किए हैं. 17 साल में क्या किए उनको ही पता है इसीलिए उनसे ही जाकर पूछिए किस बदलाव की बात कर रहे हैं.
बिहार विधान परिषद जनता दल यू के सदस्य राधाचरण सेठ के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी पर अशोक चौधरी उन्होंने कहा कि ,भारतीय जनता पार्टी जो आरोप लगा रही है किस आधार पर लगा रही है उनके चुनाव में क्या मंगल पांडे हमारे साथ चुनाव प्रचार करने नहीं गए थे अब उन्हीं से जाकर पूछिए उस समय क्यों गए थे.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट