PATNA: बिहार सरकार के मंत्री आलोक मेहता ने केन्द्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। मीडिया से बात करते हुए आलोक मेहता ने कहा कि “ देश में जिन बातों की संभावना संपूर्ण विपक्ष व्यक्त करता रहा है, सारी संभावनाएं सच हो रही है। जनता अब विश्वास कर रही है। विपक्ष जो बोल रहा था सच बोल रहा था। क्या इस देश में दो ही तीन व्यवसाय हैं। देश के व्यवसायियों पर आम बजट में जो प्रावधान होना चाहिए उसका कोई ध्यान नहीं है। खास चुने हुए व्यवसाय के लोगों के केंद्रीय बजट में व्यवस्था की गई।”
आलोक मेहता ने यह भी कहा कि “मेरी समझ है कि यह दुर्भाग्य की बात है कि पूरा संसद और वित्त मंत्री इसी सफाई में लगे हुए हैं कि अडानी और अंबानी कैसे तरक्की करें। बस दो बिजनेस मैन के अलावा देश में लगता है कोई दूसरा मुद्दा है ही नहीं, और कुछ चीजों के प्रति गंभीरता भी नहीं जिसके प्रति विपक्ष सचेत करता रहा है।
2024 और 25 में विपक्ष कह रही है कि मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकना है। पूरे देश के विपक्ष के लोग एकजुट हो रहे हैं।जनता को अंदाजा लग चुका है कि देश के हालात क्या है। आर्थिक स्थिति के बारे में रिजर्व बैंक सारी बातें जनता के सामने है। उन तमाम बातों को जनता के मन से भुलाने की कोशिश के लिए सांप्रदायिक बातों की चर्चा कर दी जाती है लेकिन देश की गंभीर स्थिति का अंदाज जनता को है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट
