द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में फैले कोरोना संक्रमण के बीच सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक 20 अप्रैल से बिहार में सरकारी दफ्तर खुल जाएंगे. विभाग की ओर से एक गाइडलाइन भी जारी किया गया है. जिसमें पांच बड़ी बातें कही गई हैं.
इस बात की जानकारी भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के जरिए हुआ है. जिसके अनुसार 20 अप्रैल से सभी सरकारी कार्यालयों को खोला जाएगा लेकिन कुछ शर्तों के साथ. बिहार के साथ-साथ यूपी में भी योगी सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि पुलिस होम गार्ड, सिविल डिफेंस, अग्निशमन, आवश्यक सेवाएं आपदा प्रबंधन, कारागार और नगर निकाय पहले की तरह ही कार्य करेंगे. प्रदेश के सभी विभागाध्यक्ष, कार्यालय अध्यक्ष समूह क और ख के सभी अधिकारी कार्यालयों में रहेंगे.
एडवाइजरी में कहा गया है कि 33 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करवाने की व्यवस्था की जाए. रोस्टर के जरिए कर्मचारियों को दफ्तर बुलाया जा सकता है. जिला प्रशासन, ट्रेजरी के कार्यों के लिए आवश्यकतानुसार कार्मिकों की शासकीय व्यवस्था करने को कहा गया है.