PATNA : रमजान का महीना 22 मार्च से शुरू होने वाला है। और इस साल रमजान में रोजा का समय काफी कम है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, साल का नौवां महीना रमजान का होता है। इस पाक माह को इबादत का महीना कहा जाता है। रमजान की शुरुआत चांद देखकर की जाती है।
ऐसे में बिहार सरकार ने रमजान के समय मुस्लिम सरकारी सेवकों के लिए बड़ा फरमान जारी किया है। बता दें कि ,रमजान के दौरान उनको एक घंटे पहले कार्यालय आने और 1 घंटे पहले कार्यालय से जाने की अनुमति दी गई है। इतना गई नहीं यह आदेश हर वर्ष जारी रहेगा।
बताया जा रहा कि ,सरकार के प्रधान सचिव बी राजेंद्र की ओर से यह निर्देश जारी किया गया और अब इसको लेकर सियासत शुरू हो गई है। वहीं इस नियम को लेकर भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने जोरदार हमला बोला और अरविंद सिंह ने कहा कि ,रमजान की तरह चैत्र नवरात्र में भी हिंदुओं के लिए कुछ ऐसे ही नियम लाए जाएं तो ठीक रहेगा।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट