पटना : विधान परिषद में वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र नारायण यादव ने सरकार से सवाल पूछा कि राज्य के विश्वविद्यालयों में गेस्ट शिक्षकों को यूजीसी के प्रावधान के मुताबिक, 50 हजार रुपए वेतन क्यों नहीं मिल रहा है. वर्तमान में कालेजों में पढ़ा रहे अतिथि शिक्षकों को अधिकतम मानदेय 25 हजार रुपए ही मिल रहा है. जबकि उन्हें यूजीसी के प्रावधान के मुताबिक इतना वेतन नहीं मिलना चाहिए. सरकार स्थिति साफ करे.
इस पर जवाब देते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार विश्वविद्यालयों में नियुक्त गेस्ट शिक्षकों को 50 हजार रुपए मासिक वेतन देने की तैयारी में लगी है. अगले माह से बिहार में अतिथि शिक्षक को 50 हजार मिलने लगेंगे. शिक्षामंत्री ने कहा कि प्रति पीरियड मानदेय एक हजार की जगह पंद्रह सौ करने पर भी सरकार विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि अगले एक महीने में यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी.