Patna: रणनीतिकार प्रशांत किशोर लगातार अपनी यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं। जनसुराज यात्रा में जनता का समर्थन प्रशांत किशोर का मिलता नजर आ रहा है। जिस रास्ते से होकर उनकी पद यात्रा बढ़ रही है। लोग उन्हे देखने और सुनने आ रहे है।
जन सुराज पदयात्रा के दौरान सुगौली प्रखंड के गोविंदपुर गांव में प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा,” बिहार सरकार ने बिहार में कोई और फैक्टरी तो लगाई नहीं, लेकिन बिहार को मजदूरों की फैक्ट्री जरूर बना दिया।
किसी भी राज्य को मजदूर चाहिए होते हैं, तो वे कहते हैं कि बिहार से पकड़ कर ले आओ। किसी राज्य में खेतों की कटाई के लिए मजदूर नहीं मिलते तो वहां मजदूर बिहार से जाता है। दूसरे राज्य में रहते हुए इन लोगों की दुर्दशा है वह जाती है कि मजदूरी करते हुए ही इनकी जिंदगी निकल जाती है।”
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट