द एचडी न्यूज डेस्क : देश के दूसरे राज्यों में बिहार के करीब 25 लाख से अधिक लोग लॉकडाउन में फंसे हुए हैं. इनमें स्टूडेंट्स और कामगार शामिल हैं. केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद ही बिहार सरकार प्रवासियों को लाने की प्रक्रिया में जुट गई है. नीतीश सरकार ने इस काम की जिम्मेवारी आपदा प्रबंधन विभाग को सौंपी. जिसके बाद विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी प्रत्यय अमृत ने प्रवासियों को वापस बिहार लाने के लिए एक टीम बना डाली है. जिसमें राज्य के कई आईएएस, आईपीएस और बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को शामिल किया गया है.
टीम में शामिल इन अधिकारियों को अलग-अलग राज्य का नोडल ऑफिसर बनाया गया है. साथ ही अधिकारियों के सरकारी मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं. जो लोग जहां फंसे हैं, वो लिस्ट के अनुसार उस राज्य के नोडल ऑफिसर को कॉल कर अपनी डिटेल दे सकेंगे. इसके बाद उन्हें बिहार लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
राज्य नॉडल ऑफिसर मोबाइल
दिल्ली/हिमाचल प्रदेश पलक सहनी (IAS) 9599823200
शैलेंद्र कुमार (BAS) 9717691086
जम्मू, कश्मीर, लद्दाख शैलेंद्र कुमार (BAS) 9717691086
पंजाब मानवजीत सिंह ढ़िल्लो (IPS) 9473191753
हरियाण देवेश सेहरा (IAS) 8544404189
राजस्थान प्रेम सिंह मीणा (IAS) 9473191456
गुजरात बी कार्तिकेय (IAS) 9810922727
उतराखंड विनोद सिंह गुंजयाल (IAS) 9473191491
उत्तर प्रदेश विनोद सिंह गुंजयाल (IAS) 9473191491
अनिमेष पराशर (IAS) 6203149319
मध्य प्रदेश/छत्तिसगढ़ मयंक बदावड़े (IAS) 9473191429
ओड़िशा अनिरूद्ध कुमार 9473197815
झारखंड चंद्रशेखर (IAS) 9661472483
वेस्ट बंगाल किम (IPS) 7739811111
आसाम, मेघालय,
नागालैंड, मणिपुर,
त्रिपुरा, मिजोरम, अरूणाचल
प्रदेश और सिक्किम आनंद शर्मा (IAS) 8135900400
आंध्र प्रदेश/तेलंगाना एम रामचंद्रुडू (IAS) 7250687373
तामिलनाडू/पुड्डुचेरी सेंथिल कुमार (IAS) 9431232001
कर्नाटक प्रतिमा एस (IAS) 9473191380
महाराष्ट्र/गोवा आदेश टी (IAS) 9431818704
केरल सफीन एन (IAS) 8547883439