द एजडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने एक बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा कि बिहार में 19 लाख मजदूरों को मनरेगा के तहत काम मिला. एक लाख 55 हजार नए प्रवासी मजदूरों का जॉब कार्ड बना. दूसरे राज्यों से बिहार पहुंची महिलाओं को जीविका के तहत काम मिला. श्रवण कुमार ने कहा कि अबतक करीब 20 लाख मजदूर बिहार पहुंच चुके है.
बिहार में मौजूदा समय मे मनरेगा के तहत 19 लाख मजदूर काम कर रहे है इसमें पहले से रह रहे मजदूर और कोरोना काल के समय बाहर से आये हुए मजदूर दोनों शामिल है. अब तक एक लाख 55 हजार नए मजदूर जो दूसरे राज्य से बिहार पहुंचे है उनका जॉब कार्ड बनाया जा चुका है. जो महिलाएं दूसरे राज्य से आई है उनको जीविका के तहत काम दिया जा रहा है.
इसके अलावा सभी प्रवासी मजदूरों की स्किल टेस्ट किया जा रहा है उसके बाद उन्हें उसी आधार पर रोजगार दी जाएगी. मनरेगा के अलावा मुख्यमंत्री की सात निश्चय, जल संसधान विभाग एवं अन्य सरकार की योजनाओं के तहत प्रवासी मजदूरों को काम दिया जा रहा है. मंत्री का दावा हम हर एक प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराएंगे. हमारे पास काम की कोई कमी नही है.
अंशु झा की रिपोर्ट