द एचडी न्यूज डेस्क : भाजपा कार्यालय के सहयोग कार्यक्रम में बिहार सरकार के कला संस्कृति युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार के लोगों को आप बहुत ही ज्यादा खुश होने की जरूरत है. बिहार अब राज्य बन गया है जिसका अपना खेल विश्वविद्यालय होगा. यह सरकार लगातार खेल और खिलाड़ियों पर फोकस कर रही है. अब हमारे खिलाड़ियों को बाहर जाकर ट्रेनिंग देने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
मंत्री आलोक रंजन ने कहा कि हम अब अपने राज्य में ही खिलाड़ियों को बेहतरीन ट्रेनिंग देंगे. जितने भी स्टेडियम हैं सभी को फिर से पुनर्निर्माण किया जा रहा है. उस सिंथेटिक ट्रैक लगाया जा रहा है कि जिससे कि खिलाड़ियों की अच्छी ट्रेनिंग हो पाए. सारे प्रखंडों में एक आउटडोर स्टेडियम बनाने की तैयारी चल रही है. खेल विश्वविद्यालय के लिए हमने राज भवन को भेज दिया. राज्यपाल से स्वीकृति मिलने के बाद मुख्यमंत्री के अंदर में यह सारा काम किया जाएगा. नालंदा में पहले से ही हमने 99 एकड़ जमीन ले रखा है और उसी पर खेल विश्वविद्यालय बनाने का काम किया जाएगा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट