द एचडी न्यूज डेस्क : एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष निशाना साध रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष भी उनके ऊपर हमलावर नज़र आ रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्हें जाने वाला कल बता दिया है.
एनडीए और नीतीश कुमार पर हमलावर होते हुए अलका ने कहा कि नीतीश कुमार अब जाने वाले कल हैं और जाने वाले कल को आप समेट कर नहीं रख सकते तो फिर आने वाले कल का स्वागत करें आने वाला कल तेजस्वी यादव है. यह जनता की यकीन ने साबित कर दिया है.
वहीं इसके साथ ही अलका ने महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार पर बड़े बयान दिए हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं को लेकर अपराध में बढ़ोतरी हुई है लेकिन इस बार सरकार बदल कर आप लोगों को महिलाओं के हक में वोट देना होगा जब तक सरकार नहीं बदलेगी तब तक महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होगी इसलिए अगर बेटियों बहनों की सुरक्षा चाहते हैं तो सरकार बदलनी जरूरी है.
शिवम झा की रिपोर्ट