वैशाली : जिले के लालगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 191 पर सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के सबइंस्पेक्टर केआर भाई की हार्ट अटैक होने से मौत हो गई. मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के ऐन वक्त पर इस सब इंस्पेक्टर को सीने में अचानक तेज दर्द शुरू हो गया. इसकी सूचना उन्होंने अपने बीएसएफ के सेंटर भगवानपुर में दी. तब बीएसएफ सेंटर के जवानों ने इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल इलाज के लिए लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
स्थानीय पुलिस ने इस घटना के संबंध में बीएसएफ के जवानों का बयान दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू करा दी है. मृतक सब इंस्पेक्टर केयर भाई गुजरात बीएसएफ में पदस्थापित थे. वह गुजरात राज्य के वडोदरा शहर के रहने वाले थे.
बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के तहत 94 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है. ये सीटें राज्य के 17 जिलों में हैं. दूसरे चरण के चुनाव में कुल 1463 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 146 महिला और एक ट्रान्सजेण्डर उम्मीदवार शामिल हैं.