द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पहले चरण के लिए मतदान किया जा रहा है. पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. सुबह से ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिख रही हैं. पहले चरण में इसमें 2.14 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान जारी है. सुबह पांच बजे तक कुल 51.91 फीसदी मतदान हुआ है. अभी भी पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं.
71 विधानसभा सीटों का वोटिंग प्रतिशत
कहलगांव-54.10
सुल्तानगंज-50.20
अमरपुर-52.01
धौरैया-56.60
बांका-56.00
कटोरिया-53.06
बेलहर-47.64
तारापुर-41.50
मुंगेर-42.25
जमालपुर-46.64
सूर्यगढ़ा-55.80
लखीसराय-55.10
शेखपुरा-54.86
बरबीघा-48.78
मोकमा-51.00
बाढ़-52.02
मसौढ़ी-49.78
पालीगंज-49.03
बिक्रम-53.33
संदेश-43.80
बड़हरा-50.00
आरा-48.60
अगिआंव-48.40
तरारी-48.10
जगदीशपुर-48.70
शाहपुर-46.60
ब्रहमपुर-54.30
बक्सर-54.80
डुमरांव-52.10
राजपुर-54.20
रामगढ़-59.00
मोहनियां-51.50
भभुआ-59.50
चैनपुर-54.00
चेनारी-50.70
सासाराम-50.50
करगहर-53.00
दिनारा-49.10
नोखा-46.10
डिहरी-51.09
काराकट-46.00
अरवल-54.87
कुर्था-52.80
जहानाबाद-48.32
घोसी-54.20
मखदुमपुर-50.80
गोह-45.00
ओबरा-48.00
नवीनगर-57.14
कुटुम्बा-52.00
औरंगाबाद-48.40
रफीगंज-50.00
गुरूआ-58.90
शेरघाटी-58.00
इमामगंज-57.00
बाराचट्टी-52.73
बोधगया-59.41
गया टाउन-44.00
टिकारी-54.70
बेलागंज-58.00
अतरी-50.00
वजीरगंज-54.00
रजौली हिसुआ-49.77
नवादा-48.53
गोबिंदपुर-56.00
वारसलीगंज-56.60
सिकंदरा-52.95
जमुई-57.59
झाझा-58.92
चकाई-60.03
