PATNA :बिहार दिवस के मौके पर पटना के गाँधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। वहीं इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री एक बार फिर केंद्र सरकार पर बरस पड़े , और कहा कि ,अगर विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता तो आज हम कुछ और होते।
वहीं सीएम ने मीडिया पर भी उन्होंने प्रहार किया और कहा मीडिया पूरी तरह नियंत्रित है। सिर्फ हमें निकम्मा नकारा बताया जा रहा है, बदनाम किया जा रहा है। इतना ही नहीं उनका खाना है कि ,हम जो काम करते हैं वह नहीं दिखाई जाता ,जो नहीं करते हैं उसे खूब हल्ला हंगामा करके दिखाया जाता है।
साथ ही उन्होंने कहा कि ,हमलोगों ने वर्ष 2010 से ही 22 मार्च को बिहार दिवस मनाने की शुरुआत की। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि ,बिहार का इतिहास काफी गौरवशाली है। महात्मा बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति यहीं हुई थी। भगवान महावीर को जन्म, ज्ञान की प्राप्ति और निर्वाण यहीं हुआ । सिखों के प्रथम गुरू गुरु नानकदेव जी महाराज, सिखों के 9वें गुरु तेगबहादुर जी महाराज भी यहां आये थे । सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का जन्म भी यहीं हुआ था।
बता दें कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम हुआ है। पहले लड़कियां कम पढ़ने जाती थी। अब लड़कियां की संख्या लड़कों के बराबर हो गई है। इस बार इंटर की परीक्षा में सफल होनेवाली लड़कियों का प्रतिशत लड़कों से ज्यादा है। बिहार में महिला सशक्तीकरण को लेकर भी काफी काम हुआ है।
वहीं समारोह को उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, शिक्षा मंत्री डॉ० चंद्रशेखर, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी एवं अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग श्री दीपक कुमार सिंह ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेशी सिंह, कृषि मंत्री श्री कुमार सर्वजीत, श्रम संसाधन मंत्री श्री सुरेन्द्र राम, आपदा प्रबंधन मंत्री श्री शाहनवाज, लघु जल संसाधन मंत्री श्री जयंत राज, मध निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री श्री सुनील कुमार, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह, उप सभापति बिहार विधान परिषद श्री रामचंद्र पूर्वे, पूर्व मंत्री श्री शाहनवाज हुसैन एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट