PATNA :आम लोगों की शिकायत पर तुरंत रिस्पांस देना है ,हमारी मुसीबतो में बस एक बार कॉल देने पर हाजिर हो जाना। ये सब बिहार सरकार के डायल 112 एक महत्वकांक्षी योजना है.लेकिन हैरानी की बात यह है कि डायल 112 काम कर रहे हैं चालकों को सरकार पिछले कई महीनों से वेतन नहीं दे रही है.डायल 112 का परिचालन भूतपूर्व सैनिक कर रहे हैं.
आपको बता दें कि जिन्हें बिहार सरकार ने डायल 112 में संचालन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है, लेकिन यह लोग पिछले कई महीने से वेतन के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय का दरवाजा खटखटा रहे हैं, जिस पर अब तक आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है। इसके साथ ही एडीजी मुख्यालय एक बार फिर से इन लोगों को वेतन देने का आश्वासन दिया है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट