PATNA : बिहार पुलिस निदेशक आर एस भट्टी ने पटना के गांधी मैदान स्थित पुलिस केंद्र सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन रूम में क्राइम मीटिंग में पहुंचे। और इस दौरान मीटिंग में मौजूद सभी पुलिस पदाधिकारियों को हाल के दिनों में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण के साथ-साथ विधि व्यवस्था को और मजबूत बनाने को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किये है।
इस दौरान पटना जिले के सभी थानों के थानेदार के साथ-साथ पटना एसएसपी और पटना के सभी सिटी एसपी और डीएसपी भी इस बैठक में मौजूद रहे है।वहीं दूसरी बैठक करीब साढ़े 3 से पौने 6 बजे तक चली. बता दें ऐसे बदलते हुए स्वरूप वाले अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर कई दिशा-निर्देश भी दिए गए।
बता दें क्राइम मीटिंग में बिहार के डीजीपी ने मौके पर मौजूद सही पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों को सख्ती से अपराधियों से निपटने और अपराध को नियंत्रण करने के दिशा निर्देश भी दिए है. उन्होंने पटना की ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। पटना में औसतन हर महीने करीब 500 वाहनों की चोरी होती है। डीजीपी ने इसपर चिंता जताई और कहा कि, जिला स्तर पर वाहन चोर गैंग के खिलाफ एक विशेष सेल गठित बने और लगातार कार्रवाई हो। इसके अलावा पुलिस को लगातार गश्त करने और गंभीरता से जांच करने का भी निर्देश दिया।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट