PATNA : आज विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर पटना में कैंसर केयर सुविधा का शुभारंभ किया गया। जिसका ओपनिंग उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने किया।वहीं इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कैंसर के रोगियों के इलाज के लिए विशेषकर ग़रीब रोगियों के लिए प्रयासरत है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कैंसर और अन्य गंभीर रोगों के इलाज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चिकित्सा सहायता कोष काफी मददगार साबित हो रहे है।क्योंकि आकंड़ों की माने तो देश में कैंसर से मरने वाले लोगों की तादात इतनी है। आप सुनकर दंग रह जाएंगे। स्वास्थ्य और राज्य मंत्री डा. भारती पंवार ने संसद में जानकारी दी कि भारत में 2022 में कैंसर के मामलों की अनुमानित संख्या 14 लाख 61हजार 427 थी। वहीं 2018 से 2022 के दौरान कैंसर से 8 लाख 08 हजार 558 की मौत हो गई। यह तीनों रिपोर्ट बताती हैं कि भारत में कैंसर के मामले चिंताजनक तरीके से बढ़ रहे हैं।
सरकार इस विषय पर विचार कर रही है ,इसके साथ ही साथ के लिए की नए चिकित्सा खोल रही है। और लोगों से अपील कर रही है वही हानिकार चीजों से दूर रहे ,जागरूक भी कर रही है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट