PATNA: 26 फरवरी बिहार दिवस के दिन बिहार साइबर सेल द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर 1930 को पूरी तरह से सक्रीय कर दिया गया जिसके अंर्गत अबतक कुल 15 करोड़ 61 लाख की राशि को विभिन्न बैंको में मिली शिकायतों के बाद होल्ड करा दिया है ,जो नियमानुकूल पीड़ितों को वापसी कराने की प्रक्रिया में कार्य जारी है 26 फरवरी से पूर्व साइबर सेल द्वारा 4 करोड़ 93 लाख kकी राशि को बैंकों में होल्ड करवाया गया था ।
4000 मोबाईल नंबर को किया ब्लॉक
इस प्रकार से अबतक कुल 20 करोड़ 55 लाख 53 हजार से ज्यादा पीड़ितों से ठगी की राशि को साइबर अपराधियों तक पहुँचने से पहले बैंको में अकाउंट को फ्रिज कराकर रोक दिया गया है वही 962 एफआईआर विभिन्न साइबर थानों में मामले दर्ज किये गए है एडीजी ने बताया की एनसीआरपी पोर्टल पर 4000 फ्रॉड करने वाले मोबाईल नम्बरों को ब्लॉक करवाया है ऐसे में बिहार साइबर सेल लगातार साइबर अपराधियों पर करवाई कर रही है!
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट