द एचडी न्यूज डेस्क : पटना के ऊर्जा स्टेडियम में आज से बिहार क्रिकेट लीग का आगाज हुआ. राज्यपाल फागू चौहान और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कपिल देव ने बिहार क्रिकेट लीग ट्रॉफी का अनावरण किया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी मौजूद रहे.
आपको बता दें कि जिसमें बिहार के पांच टीमें भाग ले रही है. जिसमें अंगिका एवेंजर्स, पटना पाइलट्स, दरभंगा डायमंड्स, भागलपुर बुल्स और गया ग्लेडिएट्र्स की टीमें हिस्सा ले रही है. आज पहला मैच अंगिका एवेंजर्स और पटना पाइलट्स के बीच दोपहर दो बजे से शुरू होगा. वहीं दूसरे मैच में दरभंगा डायमंड्स और भागलपुर बुल्स की टीमें आमने-सामने होगी. यह मैच शाम छह बजे से होगा.


शिवम झा की रिपोर्ट