पटना : बिहार में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो गई है. इससे मृतकों की संख्या 29 हो गई. वहीं कोविड की आई जांच रिपोर्ट में कोरोना के 126 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 4452 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में महामारी की चपेट में आए और 95 लोग ठीक हो गए. राज्य में कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या 2121 हो गई है.
पटना में भी फिर मिले 5 नए मामले
राज्य में गुरुवार को कोरोना के 126 नए पॉजिटिव मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार पटना से एक बार फिर पांच पॉजिटिव मिले हैं. अब पटना में संक्रमितों की संख्या 268 हो गई है. इनमें से अब तक 179 पॉजिटिव ठीक भी हो चुके हैं, जबकि दो की अब तक मौत हुई है.
27 जिलों से मिले 126 संक्रमित
पटना के अलावा गुरुवार को 27 जिलों से 126 संक्रमित मिले हैं. इनमें नवादा सात, गोपालगंज नौ, सुपौल सात, नालंदा तीन, मुजफ्फरपुर एक, मुंगेर एक, पू. चंपारण एक, औरंगाबाद एक, सहरसा चार, समस्तीपुर दो, वैशाली 12, गया चार, बेगूसराय तीन, पूर्णिया 13, भागलपुर छह, कैमूर एक, रोहतास सात, जहानाबाद सात, अरवल दो, दरभंगा दो, लखीसराय, सीतामढ़ी एक-एक और जमुई दो, बांका चार, खगड़िया 12, मधेपुरा चार और सारण से दो पॉजिटिव हैं.
मृतकों की संख्या 29 हुई
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत हो गई. इनमें शिवहर निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग के सथ ही बेगूसराय के 84 वर्षीय बुजुर्ग और एक कटिहार निवासी 67 वर्षीय बुजुर्ग हैं. इन दोनों की मौत इलाज के दौरान कोविड-19 विशेष अस्पताल एनएमसीएच में हुई है, जबकि एक मौत कटिहार में हुई. तीन लोगों की मौत के बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या 29 हो गई है.