पटना : बिहार में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1,08,194 लाख जांच किए गए. जिनमें 1261 नए संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में अबतक संक्रमण के कुल 1,87,951 लाख मामले सामने आ चुके हैं. राहत की बात यह है कि जिस रफ्तार से कोरोना के संक्रमित मिल रहे हैं, वैसी ही रफ्तार कोरोना को पराजित करने वालों भी की भी है. अभी तक मिले मरीजों में 1,75,109 स्वेस्थ हो चुके हैं. जबकि, मृतकों का आंकड़ा 915 हो चुका है. राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 11,926 रह गई है. जबकि, कोरोना रिकवरी दर 93.17 फीसद हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रविवार को अररिया 67, अरवल सात, औरंगाबाद 17, बांका 38, बेगूसराय 21, भागलपुर 30, भोजपुर 18, बक्सर पांच, दरभंगा 17, पूर्व चंपारण 52, गया 17, गोपालगंज 38, जमुई 18, जहानाबाद 32, कैमूर सात, कटिहार 22, खगड़िया 10, किशनगंज 27, लखीसराय 31, मधेपुरा 30, मधुबनी 32, मुंगेर 27, मुजफ्फरपुर 64, नालंदा 34, नवादा 16, पटना 267, पूर्णिया 35, रोहतास 59, सहरसा नौ, समस्तीपुर 19, सारण 49, शेखपुरा 19, शिवहर आठ, सीतामढ़ी 27, सीवान 13, सुपौल 23, वैशाली 18 और पश्चिम चंपारण से 38 मरीज मिले हैं.